एटा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (health department) की सेवाओं को लेकर काफी गंभीर है। उसके बाद भी एटा (Etah) में स्वास्थ्य विभाग की 108 सरकारी एंबुलेंस (ambulance) सेवाये राम भरोसे दिख रही हैं। ऐसे में एंबुलेंस कर्मी मानवता को तार-तार कर रहे हैं। जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें-एटा में यातायात नियमों की उड़ीं धज्जियां, 1 बाइक पर 6 लोग सवार; वीडियो वायरल
यहां एंबुलेंस (ambulance) न आने पर एक मरीज को स्थानीय ग्रामीण ई रिक्शा पर रखकर मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) ले जाने के लिए मजबूर हो गए। पूरा मामला है थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बनगांव का; जहां एंबुलेंस और इलाज (treatment) के लिए सड़क पर एक घंटे तक युवक तड़पता रहा।
परिजनों ने इलाज के लिए मरीज को एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) ले जाने के लिए 108 पर कई बार कॉल की लेकिन एम्बुलेंस (ambulance) कर्मी एक घंटे तक एंबुलेंस लेकर मरीज के पास नहीं पहुंचे। जब काफी देर तक इन्तजार के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो मजबूर होकर मरीज को स्थानीय ग्रामीणो ने ई रिक्शा पर लिटाया और फिर एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) तक ले गए।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है; इसके पहले भी एंबुलेंस (ambulance) कर्मी ऐसे ही कई बार देरी से पहुंचने से कई मरीजों की जान ले चुके है। और तो और स्वास्थ्य विभाग (health department) की मिलीभगत से ऐसे लापरवाह एंबुलेंस कर्मियों पर कोई कठोर कार्यवाही भी नहीं होती है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #ambulance #healthdepartment