मुंबई। रिलीज के तीसरे सप्ताह में एंट्री मारने वाली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी है। जैसे ही वीकेंड आता है, उस दौरान पुष्पा- द रूल का कारोबार तेजी से आगे बढ़ता है। 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 1000 करोड़ के क्लब में 16वें दिन ही एंट्री कर ली थी और ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) के बाद इतनी जल्दी ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म बन गई थी।
यह भी पढ़ें-‘पुष्पा 2’ की चली तगड़ी आंधी, कर डाली इतनी कमाई, तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड
करीब 500 करोड़ के बजट में बनी ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने 17वें दिन पांच भाषाओं में करीब 1029.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है और ऐसे में ये प्रभास की ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सिर्फ चंद कदम दूर है। 2017 में आई एसएस राजामौली की मूवी ने देश में 1030.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन (collection) किया था।
‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 31 लाख टिकट बेचकर इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, इसने 2024 में रिलीज हुई बाकी हिंदी और साउथ की मूवीज को पछाड़कर 17 दिन में लगभग 1029.65 करोड़ का कलेक्शन (collection) करके भी अपना परचम लहरा दिया है।
Sacnik के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने तीसरे शनिवार यानी 17वें दिन करीब 24.75 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है। जिसमें तेलुगू में 4.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 20 करोड़ रुपये, तमिल में 55 लाख, कन्नड़ में 8 लाख और मलयालम में 2 लाख रुपये का करीब कलेक्शन किया है। 16वें दिन ये से आंकड़ा 74.83 प्रतिशत ज्यादा है। ऐसे में इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई की है, जो कि 652.9 करोड़ रुपये है। इसके बाद तेलुगू में 302.1 करोड़ है।
Tag: #nextindiatimes #Pushpa2 #AlluArjun