21 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

मोहाली में 6 मंजिला इमारत ढही, अब तक 2 की मौत; दोनों मालिकों पर FIR दर्ज

Print Friendly, PDF & Email

मोहाली। पंजाब के मोहाली (Mohali) के सोहाना सैनी बाग के पास शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सोहाना सैनी बाग के पास 6 मंजिला एक बिल्डिंग (building) गिर गई। लोगों को बचाने का काम चल रहा है। NDRF की टीमें मौके पर तैनात हैं। दो युवती समेत चार लोगों को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें-जयपुर में फटा केमिकल टैंकर, 40 गाड़ियों में लगी आग; जिंदा जले 5 लोग

यह हादसा साथ की बिल्डिंग (building) में नींव अधिक खोदने से हुआ है। जो बिल्डिंग (building) गिरी है उसमें जिम चल रहा था। इमारत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। इमारत में ऊपरी मंजिल पर जिम और बाकी मंजिलों पर दफ्तर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेसमेंट की खुदाई के दौरान इमारत अचानक गिर गई। मलबे में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है।

वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मलबे से एक युवक का शव भी बाहर निकाला गया है। युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह उस बिल्डिंग (building) में जिम करने गया था। पंजाब के मोहाली (Mohali) में हुए बिल्डिंग हादसे को लेकर दोनों मालिकों पर मामला दर्ज किया गया है। गगनदीप और परविंदर पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। सेना और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में जुट गई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) जिला प्रशासन से फोन पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, पश्चिमी कमान से सेना की टुकड़ियों से भी बचाव अभियान बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। हादसे के समय जिम के अंदर कई लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त जिम खुला हुआ था। इसमें कई लोग एक्सरसाइज कर रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #Mohali #building

RELATED ARTICLE

close button