लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंद्रानगर स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल में काफी धूमधाम के साथ मिंगल ऑल दा वे कार्यक्रम मनाया गया। बता दें कि कार्यक्रम के तहत लखनऊ के तमाम स्कूलों ने इंटरस्कूल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूल की फाउंडर डायरेक्टर डा. भारती गांधी, डायरेक्टर डा. सुनीता गांधी और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट गांधी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-लखनऊ में विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन, गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता
भारती गांधी ने बातचीत के दौरान बताया कि कार्यक्रम के तहत की गईं प्रतियोगिताएं महज हार जीत नहीं बल्कि उससे कहीं ऊपर है। हर एक बच्चे को सशक्त और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करना ही इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य था। वहीं सीआईएस की डायरेक्टर डा. सुनीता गांधी ने बातचीत के दौरान बताया कि सीआईएस उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, यह शिक्षा जगत के क्रांति का प्रतीक है। हम नई तकनीक एल्फा के तहत बच्चों को न ही सिर्फ पढ़ाते हैं बल्कि उनका समग्र विकास हमारी प्राथिमकिताओं में से एक है।
मिंगल ऑल दा वे के तहत न ही सिर्फ प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ बल्कि टाउनहॉल का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा बनाए गए तमाम उपयोगी प्रोजेक्ट्स को डिस्प्ले के लिए रखा गया। इस दौरान भारी संख्या में अभिभावकों ने टाउनहॉल में शिरकत की और बच्चों के द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा।
इस दौरान संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट गांधी ने बातचीत के दौरान वन तारा इनिशिएटिव के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ गरीब बच्चों को शिक्षा देने के लिए बल्कि उनका समग्र विकास करने के लिए भी है जिसके तहत सीआईएस में सैकड़ों गरीब और वंचित वर्ग के घरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।