17.2 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

बांग्लादेश में फिर 3 मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियां भी की खंडित; एक गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा। उपद्रवी कभी मंदिरों (temple) तो कभी उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हद तो तब पार हो गई, जब यहां के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों (Hindu temples) में आठ मूर्तियों (idols) को खंडित कर दिया। हालांकि तोड़फोड़ के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में ISKCON पर फिर हमला; हिंदू मंदिरों में लगाई आग, कई मूर्तियां जलीं

उत्तरी मैमेंसिग जिले के तहत हलुआघाट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) अबुल खैर ने बताया कि गुरुवार रात को उपद्रवियों ने शाकुआई क्षेत्र के एक मंदिर (temple) में निर्माणाधीन दो मूर्तियों (idols) को तोड़ दिया था। इसी को लेकर एक 37 साल के व्यक्ति अजहरुल को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) में कई महीनों से तनाव का माहौल है। हालात ऐसे हो गए थे कि इस साल पांच अगस्त को शेख हसीना (Sheikh Hasina) को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद हिंदू इस हिंसा की चपेट में आने लगे। अक्तूबर के महीने में चटगांव में हजारों बांग्लादेशी (Bangladesh) हिंदुओं ने अपने अधिकार और सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया था। यहां 17 करोड़ की आबादी का केवल आठ प्रतिशत हिंदू हैं। पांच अगस्त से नवंबर तक 50 जिलों में 200 से अधिक हमले हो चुके हैं।

वहीं, भारत के पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की हालत किसी से छिपी नहीं हुई है। इस साल पाकिस्तान से ज्यादा बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के अधिक केस हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद यहां इन हिंसक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी राज्यों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए थे।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #temple

RELATED ARTICLE

close button