38 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, लगा बेहद गंभीर आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest warrant) जारी हुआ है। उथप्पा के खिलाफ वारंट प्रोविडेंट फंड (PF account) के मामले में उन लगे आरोपों के बाद हुआ है। वारंट पीएफ रीजनल कमिश्नर शादकशारी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है जिन्होंने पुलाकेशीनगर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

उथप्पा (Robin Uthappa) सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से पीएफ का पैसा तो काट लिया, लेकिन उसे उनके पीएफ खाते (PF account) में डिपोजिट नहीं किया। ये मामला पूर 23 लाख रुपये का है। चार दिसंबर को कमिश्नर रेड्डी ने पुलिस को उथप्पा के खिला वारंट (Arrest warrant) जारी करने को कहा लेकिन ये पुलिस के पास वापस आ गया क्योंकि उथप्पा ने अपना पता बदल लिया है।

अधिकारी अब उनके नए पता का पता लगाने में लगे हुए हैं। नियम के मुताबिक जो भी कंपनी अपने कमर्चारियों का पीएफ का पैकाट काटती है उन्हें ये फंड उनके पीएफ खाते (PF account) में जमा करना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे कानून का उल्लंघन और पैसा का दुरुपयोग माना जाता है। उथप्पा (Robin Uthappa) ने ऐसा ही किया है। पुलिस उनका पता लगाने में लगी है।

भारत के लिए लंबे समय तक खेलने वाले और फिर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी करने वाले उथप्पा (Robin Uthappa) ने सितंबर-2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लिया था। वह अब रिटायर प्लेयर्स की लीगों में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

Tag: #nextindiatimes #RobinUthappa #PFaccount

RELATED ARTICLE

close button