स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Gabba Test) का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा मैदान पर हो रहा है। पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और इस तरह ये मैच ड्रॉ हुआ।
यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट (Gabba Test) मैच ड्रॉ हो गया है। बारिश के चलते ये फैसला लिया गया। अब भी सीरीज (Gabba Test) 1-1 की बराबर पर है। तीसरे टेस्ट मैच में ड्रॉ के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर सिमट गई थी।
आकाशदीप (Akashdeep) और बुमराह (Bumrah) की जोड़ी के बीच 47 रन की साझेदारी बनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस तरह कंगारू टीम ने भारत पर पहली पारी में 185 रन की लीड हासिल की। फिर दूसरी पारी में कंगारू टीम 89/7 पारी घोषित की।

इसके जवाब में भारतीय टीम मैच (Gabba Test) ड्रॉ होने से पहले दूसरी पारी में 8 रन ही बना पाया। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया (India) की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया था।
Tag: #nextindiatimes #GabbaTest #INDVsAUS