33.8 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस की बोगी के ब्रेक में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले में बैतालपुर -गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पुजारभिंडा गांव के सामने छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (Chhapra-Mathura Express) ट्रेन की सामान्य बोगी का ब्रेक जाम हो गया। जिससे धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख यात्रियों (passengers) में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन (train) आधे घंटे रूकी रही।

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा: कोच से अलग हुआ जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन और फिर..

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (Chhapra-Mathura Express) ट्रेन गाड़ी संख्या 22531 देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन (train) जैसे ही पोखरभिंडा गांव के सामने पहुंची कि कोच संख्या 201088 की पहिया से धुंआ निकलने लगा। इसकी जानकारी लोको पायलट हो गई। लोको पायलट (loco pilot) और गार्ड ने वाकी टाकी से बातचीत कर ट्रेन को तत्काल रोक दिया। उसके बाद गार्ड ने अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाया गया।

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (Chhapra-Mathura Express) देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से सुबह रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन पुजारभिंडा गांव के पास पहुंची ट्रेन के कोच संख्या 201088 के पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा। लोको पायलट (loco pilot) ने इस समस्या को महसूस किया और तुरंत वाकी टाकी के जरिए गार्ड से संपर्क किया। दोनों ने मिलकर ट्रेन को तत्काल रोकने का फैसला लिया।

इसके बाद बोगी के जाम ब्रेक को रिलीज किया। ट्रेन करीब 30 मिनट खड़ी रही। ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन मथुरा के लिए रवाना हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि छपरा- मथुरा एक्सप्रेस (Chhapra-Mathura Express) ट्रेन की बोगी का ब्रेक बाइंडिंग हो गया था। लोको पायलट (loco pilot) को तकनीकी खराबी की जानकारी होते ही ट्रेन रोक दी गई। ब्रेक ठीक करने के 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

Tag: #nextindiatimes #ChhapraMathuraExpress #train

RELATED ARTICLE

close button