22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

यूपी विधानसभा में पहले ही दिन दिखे सपाइयों के तेवर, किया जोरदार प्रदर्शन

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP assembly) का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले संभल हिंसा (Sambhal violence) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों और एमएलसी ने विधानसभा परिसर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज विधानसभा सत्र (UP assembly) का पहला दिन है। कल बजट के माध्यम से हम प्रदेश की जनता के सामने विकास का एजेंडा लेकर आएंगे।

यह भी पढ़ें-संभल के प्राचीन मंदिर में 46 साल बाद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की गई पूजा

विधानसभा (UP assembly) का सत्र सुबह 11 बजे शुरू हो गया। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की जिसे विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने स्‍वीकार नहीं किया। इस पर सपा और कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करने लगे। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर विधानसभा (UP assembly) की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने नेताओं को श्रद्धाजंलि दी।

इसके बाद सपा विधायक पल्‍लवी पटेल (Pallavi Patel) ने यूपी सरकार के भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर प्रश्‍न उठाया इस पर स्‍पीकर ने उन्‍हें बैठने का आदेश दिया। इस पर भी पल्‍लवी पटेल (Pallavi Patel) नहीं रुकी तो स्‍पीकर ने कहा कि मुझे आपको सदन से बाहर जाने के लिए कहना पड़ेगा। मैं आपको अनुमति नहीं दे रहा हूं। आप बैठ जाइए।

उधर संभल के विधायक इकबाल महबूब ने विधानसभा में संभल हिंसा (Sambhal violence) का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि संभल की जामा मस्जिद पर पता नहीं क्‍यों प्रशासन की इतनी नजर है। संभल के मुद्दे पर योगी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने कहा कि विपक्ष के पास नारेबाजी के अलावा कुछ नहीं है। कोई रचनात्मक विचार नहीं, कोई रचनात्मक काम नहीं, सिर्फ हंगामा और शोर मचाना उनका काम बन गया है।

Tag: #nextindiatimes #Sambhal #UPassembly

RELATED ARTICLE

close button