18 C
Lucknow
Sunday, December 15, 2024

वंदे भारत के खाने में फिर से मिला कीड़ा, IRCTC ने ठोंका जुर्माना

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। मात्र तीन माह के अंतराल में वाराणसी से नई दिल्ली जा रही थी वंदे भारत (Vande Bharat) के अंदर फिर से खाने में कीड़ा मिला है। ट्रेन के अंदर कैटरिंग द्वारा यात्री को परोसे गए खाने में कीड़ा मिलने पर यात्री ने शिकायत परिवाद पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पैसेंजर ने शिकायत दर्ज कराई तो IRCTC ने केटरिंग सर्विस (catering service) को जुर्माना ठोका।

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा: कोच से अलग हुआ जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन और फिर..

विकास कुमार नाम के यात्री को प्रयागराज से नई दिल्ली जाना था। वह (Vande Bharat) कोच संख्या – सी तीन के सीट नंबर 25 पर यात्रा कर रहे थे। उनकी सीट पर ही कैटरिंग (catering service) द्वारा भोजन परोसा गया। जब उन्होंने खाना शुरू किया तो अचानक सब्जी में उन्हें कीड़ा दिखा। यात्री (passenger) ने इसकी शिकायत की तो आसपास बैठे यात्रियों ने भी सब्जी में कीड़ा देखकर अपना नाश्ता व भोजन चेक किया और देखते ही देखते हंगामा मच गया।

आनन फानन टीटीई व आइआरसीटीसी (IRCTC) के स्टाफ ने यात्री विकास को समझाने बुझाने की कोशिश की। विवाद बढ़ता देख विकास की शिकायत दर्ज कर ली गई। आपको बता दें इससे पहले एक सितंबर को भी इसी वंदे भारत (Vande Bharat) में यात्री ने नाश्ते में आमलेट मांगा था और जब उसने आमलेट खाना शुरू किया तो उसमें काकरोच नजर आया था।

आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैंटरिंग टूरिज्म) ने इसका संज्ञान लेते हुए ठेकेदार पर खराब गुणवत्ता का खाना परोसने के लिए जुर्माना लगाया है। वंदे भारत (Vande Bharat) में भोजन का ठेका दिल्ली की आरके एसोसिएट्स के पास है। बता दें कि नवंबर महीने में भी वंदे भारत ट्रेन के खाने में कीड़ा मिला था और तब भी जुर्माना लगाया गया था।

Tag: #nextindiatimes #IRCTC #VandeBharat

RELATED ARTICLE

close button