17.6 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

अल्लू अर्जुन को 14 दिन की हुई जेल, अदालत से लगा बड़ा झटका

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को जेल हो गई है। उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह एक्शन उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग (screening) में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में लिया गया। कोर्ट (court) में सुनवाई के बाद एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक्टर के लिए बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें-अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, हैदराबाद भगदड़ केस में पुलिस ने लिया एक्शन

इससे उनके फैंस को भी शॉक लगा है। इससे पहले शुक्रवार, 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ BNS की धाराओं- 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। उन्हें वहां से पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया और फिर कोर्ट (court) में पेश किया गया।

पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का बयान दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच (medical examination) के लिए ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया। यहां एक्टर को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर आरोप है कि 4 दिसंबर को वह संध्या थिएटर में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंच गए। इस कारण वहां भगदड़ मच गई।

भारी भीड़ थिएटर (theater) में घुसने की कोशिश करने लगी। इसमें 39 वर्षीय महिला रेवती और उसका बेटा दब गए। सांस घुटने से दोनों बेहोश हो गए। पुलिस जब रेवती और उसके बेटे को अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने रेवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे की हालत नाजुक बताई। रेवती के पति और परिवार के लोगों ने अल्लू अर्जुन को इसका जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ चिक्कड़पल्ली स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

Tag: #nextindiatimes #court #AlluArjun

RELATED ARTICLE

close button