स्पोर्ट्स डेस्क। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आगामी आईपीएल (IPL) सीजन से पहले अपने नए फील्डिंग कोच की घोषणा कर दी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर कार्ल हॉपकिंसन (Carl Hopkinson) को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें-IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा
हॉपकिंसन (Carl Hopkinson) ने जेम्स पैमेंट की जगह ली है, जो सात साल तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फील्डिंग कोच थे। न्यूजीलैंड (New Zealand) के मूल निवासी पैमेंट 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस की लगातार खिताबी जीत का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।
43 वर्षीय कार्ल हॉपकिंसन (Carl Hopkinson) की बात करें तो वह साल 2018 में इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने थे। इस दौरान 2019 में इंग्लैंड (England) की टीम ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड (England) की टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी, उस समय भी कार्ल हॉपकिंसन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।
हॉपकिंसन (Carl Hopkinson) के घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उनके पास 64 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलने का काफी अनुभव है। इसके अलावा वो 92 लिस्ट-ए मैच और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हॉपकिंसन के पास एक खिलाड़ी और एक कोच के तौर पर काफी अनुभव है, जिसका फायदा आने वाले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा।
Tag: #nextindiatimes #IPL #CarlHopkinson #MumbaiIndians