स्पोर्ट्स डेस्क। शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield match) ऑस्ट्रेलिया का डॉमेस्टिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस वक्त इसका ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजन भी हो रहा है। कुछ 6 टीमें इसमें भाग लेती हैं। हाल ही में एक बहुत ही रोमांचक घटना शेफील्ड शील्ड के एक मैच में हुई। यह मुकाबला दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम तस्मानिया (Tasmania) के बीच होबार्ट में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें-INDvsBAN Test Series: सरफराज-ध्रुव को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल
दरअसल तस्मानिया (Tasmania) को 429 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे। रिले मरेडिथ ने आखिरी गेंद पर दमदार शॉट खेला और इस पर दो रन के चक्कर में आउट हो गए। नतीजा ये रहा कि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत ने शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield match) इतिहास में सबसे कम रनों के लिहाज से जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की।
एक पल तस्मानिया (Tasmania) की झोली में पूरा मैच नजर आ रहा था, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। उन्होंने आखिरी 9 गेंदों में सिर्फ चार रन पर चार विकेट खो दिए। दरअसल दक्षिण (Australia) और तस्मानिया के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। इस मैच में तस्मानिया को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रन की दरकार थी, लेकिन आखिरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में मैच का रुख बदल दिया।
बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में 195 रनों के आधार पर तस्मानिया की टीम को 429 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। तस्मानिया (Tasmania) की तरफ से टिन वार्ड ने 142 रनों की शतकीय पारी खेली थी और इस मैच में टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थी। इसके अलावा जैक वेदराल्ड और जॉर्डन सिल्क के बल्ले से 65-65 रन निकले थे। वहीं ब्रैडली हॉप ने 69 और मिचेल ओवेन ने 53 रन की पारी खेली थी। तस्मानिया के बैटर्स ने इस मैच को आखिरी गेंद पर पहुंचाया, लेकिन टीम की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और ये मैच उन्हें हारना पड़ा।
Tag: #nextindiatimes #Australia #Tasmania #SheffieldShieldmatch