29 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

महबूबा मुफ्ती की बेटी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, हिंदुत्व वाले बयान पर लगा दी क्लास

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इल्तिजा (Iltija Mufti) को मूर्ख बताया है। धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा, “हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है। हिंदुत्व (Hindutva) एक सोचने का तरीका है। इस दुनिया में एकता के लिए हिंदुत्व सबसे जरूरी चीज है।”

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में ISKCON पर फिर हमला; हिंदू मंदिरों में लगाई आग, कई मूर्तियां जलीं

इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) कह रही हैं कि हिंदुत्व एक बीमारी है। मैं कहना चाहता हूं कि उनका बयान बहुत ही शर्मनाक। मुझे लगता है कि वह मूर्ख है और उसे अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए। हिंदुत्व (Hindutva) इस देश और पूरी दुनिया के लिए एक दवा है। हिंदुत्व वह है जो वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है।

हिंदुत्व (Hindutva) वह है जो सबमें राम देखता है। हिंदुत्व वह है जो नर में नारायण को देखता है। हिंदुत्व वह है जो बेटी में गौरी को देखता है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने हिंदुओं से अपील की है कि वे आगे आएं और इस मुद्दे को मजबूती से उठाएं ताकि ऐसे लोगों को पता चल सके कि हिंदुत्व बीमारी है या दवा।

बता दें कि हाल ही में इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था, “भगवान राम को शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए और असहाय होकर देखना चाहिए कि कैसे नाबालिग मुस्लिम लड़कों को केवल इसलिए चप्पलों से पीटा जाता है क्योंकि वे उनका नाम लेने से इनकार करते हैं। हिंदुत्व (Hindutva) एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जम्मू बीजेपी ने उनकी आलोचना की।

Tag: #nextindiatimes #Hindutva #DhirendraShastri #IltijaMufti

RELATED ARTICLE

close button