15.5 C
Lucknow
Sunday, December 15, 2024

बांग्लादेश में ISKCON पर फिर हमला; हिंदू मंदिरों में लगाई आग, कई मूर्तियां जलीं

Print Friendly, PDF & Email

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। शुक्रवार को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) के एक और मंदिर में अराजक तत्वों की ओर से तोड़ा गया और आग लगा दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला इस्कॉन नमहट्टा मंदिर (temple) पर किया गया था। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें-‘भगवा मत पहनो, पोछ डालो तिलक और..’, बांग्लादेशी हिंदुओं को इस्कॉन की सलाह

यह घटना देश में हिंदू (Hindus) अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर किया गया एक और हमला है। घटना की पुष्टि कोलकाता इस्कॉन (ISKCON) के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर कर की। उनके मुताबिक मंदिर में रखे देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। यह मंदिर ढाका के तुराग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दास ने बताया कि मंदिर (temple) के पीछे टिन की छत है, जिसे उखाड़ दिया गया। इसके बाद पेट्रोल का इस्तेमाल कर इसे आग के हवाले कर दिया गया।

एक्स पर एक पोस्ट में राधारमण दास ने लिखा, ‘बांग्लादेश में एक और इस्कॉन (ISKCON) नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जल गया। यह केंद्र ढाका में स्थित है। आज तड़के सुबह 2-3 बजे के बीच, अराजक तत्वों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर (temple) को आग के हवाले कर दिया, जो हरि कृष्णा नमहट्टा संघ के अंतर्गत आता है। यह मंदिर ढाका जिले के धौर गांव में स्थित है, और तुराग थाना क्षेत्र के तहत आता है।’

बता दें इससे एक सप्ताह पहले भैरब में एक इस्कॉन (ISKCON) केंद्र को तोड़ा गया था। चश्मदीदों के मुताबिक अराजक तत्वों के एक समूह ने मंदिर (temple) परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद लगातार हिंदुओं के खिलाफ हमले देखे जा रहे हैं। इसे लेकर हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #ISKCON #Bangladesh #hindus

RELATED ARTICLE

close button