नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से लिखित परीक्षा का रिजल्ट पिछले माह घोषित किया जा चुका है। इस एग्जाम (exam) में 174316 अभ्यर्थियों ने अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल होने के लिए सफलता प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें-इंतजार खत्म, घोषित हुआ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट; ऐसे करें चेक
यूपी पुलिस बोर्ड (UP Police Board) की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पीईटी पीएसटी डेट एवं एडमिट कार्ड से संबंधित डिटेल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर साझा कर दी जाएगी। शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test) एवं फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PST) के समय उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोक (Physical Test) एवं रनिंग का टेस्ट लिया जायेगा।
पुरुष उम्मीदवारों (candidates) को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी। शारीरिक नापजोक के समय जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
पीईटी (Physical Test), पीएसटी एवं डीवी टेस्ट के बाद अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। इस चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है तभी आपको अंतिम मेरिट लिस्ट (merit list) में जगह दी जाएगी। सभी चरणों के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी और चयनित उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #PhysicalTest #UPPRPB