नई दिल्ली। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (winter session) के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस आज भी अदाणी (Adani) मामले पर चर्चा की मांग कर रही है। इसके लिए सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दायर किया है। कांग्रेस (Congress) सांसद 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में अदाणी मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-संसद सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामा, राहुल गांधी ने की अदाणी की गिरफ्तारी की मांग
मणिकम टैगोर ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मैं तत्काल महत्वपूर्ण अदाणी मामले पर चर्चा की मांग करता हूं। अदाणी (Adani) ग्रुप पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के हालिया आरोपों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति चाहता हूं। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अदानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। जब सरकार नहीं चाहती कि संसद (Parliament) चले तो वह कैसे चल सकती है?
लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “सदन (Parliament) चलने दें। सदन (Parliament) आपका है। सदन सबका है। मैं नियम के अनुसार आपको चर्चा करने का अवसर दूंगा” स्पीकर के आग्रह के बाद भी जब विपक्षी दलों के सांसद नहीं मानें तो कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा, “हंगामा कहीं से सही नहीं है। हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं।” हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सोमवार, 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे फिर से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी।
Tag: #nextindiatimes #Parliament #Congress