नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के बिजवासन में गुरुवार को ED की टीम पर हमला हुआ। साइबर क्राइम मामले (cyber crime case) की जांच के लिए गई टीम पर आरोपियों ने हमला किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। ED अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें-झारखंड-छत्तीसगढ़ में ED का ताबड़तोड़ एक्शन, 17 ठिकानों पर छापेमारी
आज सुबह जब ईडी (ED) की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस (app fraud case) से जुड़े अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में एक FIR भी दर्ज की गई है। एफआईआर के अनुसार जब टीम छापेमारी कर रही थी उसी वक्त उनपर हमला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप फ्रॉड मामले की जांच के लिए दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी। यहां ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। छापेमारी के दौरान ईडी (ED) की टीम पर हुए हमले में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल (hospital) ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि जब ईडी की टीम पर हमला हुआ उस दौरान तो उसका फायदा उठाकर एक आरोपी वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ईडी की टीम की सुरक्षा को बढ़ाया और फिर उस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस (police) के अनुसार हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है। पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं। बता दें कि फिलहाल पुलिस (police) इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे।
Tag: #nextindiatimes #ED #police #Delhi