नई दिल्ली। संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र सोमवार से ही शुरू हो चुका है। पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था। 11 बजे दोनों की सदनों की कार्यवाही (proceedings) शुरू हुई, जो थोड़ी देर बाद ही आज यानी 27 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर हुए खास आयोजन की वजह से सदनों (Parliament) की कार्यवाही नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी दे रहे थे भाषण, अचानक बंद हो गया माईक तो हंस पड़े कांग्रेस नेता
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। दरअसल विपक्षी सांसद लोकसभा में यूपी के संभल (Sambhal) में हुए उपद्रव और अडाणी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की मांग पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सदन चलने दें। हर मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी।
लोकसभा के साथ राज्य सभा में भी विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद राज्यसभा (Parliament) की कार्यवाही पहले सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद कल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। कार्यवाही से पहले संसद (Parliament) के बाहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीडिया से बात की।
इस दौरान उन्होंने कहा,”आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (Gautam Adani) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।”
Tag: #nextindiatimes #Parliament #RahulGandhi