लखनऊ। सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) क्षेत्र गहरु, पिपरसंड में आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस (Constitution Day) के उपलक्ष्य में नवयुग निर्माण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया हैI इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरोजनी नगर के क्षेत्रीय विधायक (MLA) राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने समाजसेवी स्व.बराती लाल लोधी की प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ टैबलेट भी वितरण किये। राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने कहा मोदी सरकार ने 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में भारत के नागरिकों को एक महत्वपूर्ण दिन निर्धारित किया यह डा. भीमराव अम्बेडकर के विचारों के लिए गैरवशाली दिन हैI उन्होंने कहा मोदी युवाओं के बेहतर सपनों के लिए सन् 2035 में भारत एक नौकरी देने का बड़ा देश बनेगा जिसमें रोबोटिक दुनिया का आरंभ होना है। उन्होंने सैनिक स्कूल के आलावा अन्य स्कूलों के मेधावी बच्चों (students) को बताया उनके दो वर्ष मे सफल कार्यकाल के दौरान मेधावी छात्रों के जीवन में लगभग 1000 बच्चों को पुरष्कृत किया।

राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी को उनके इस बड़े कार्यक्रम के लिये बधाई दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ के बच्चों को शील्ड एवं उपहार दिए साथ ही विचार गोष्ठी के माध्यम से संविधान के महत्व और डा. भीमराव आंबेडकर के विचारों से बच्चो (students) को जागरूक किया। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी ने कहा विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं और इनके भविष्य को उज्वल बनाना हमारा भी कर्तव्य है l

देश के हर वर्ग के विद्यार्थियों (students) को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान करने का हर मुमकिन प्रयास हमारा संगठन (organization) नवयुग निर्माण एवं प्रशिक्षण सेवा समिति पिछले 10 सालों से लगातार कार्य कर रहा है। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगी व अन्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व सपा विधायक श्याम किशोर यादव, कृष्ण लोधी, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)
Tag: #nextindiatimes #RajeshwarSingh #students