27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

इजराइल ने बेरूत में की भीषण बमबारी, एयरस्ट्राइक में 29 लोगों की गई जान

बेरूत। इजराइल (Israel) ने एक बार फिर बेरूत को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि इजराइली सेना (Israeli army) ने बेरूत और उसके दक्षिणी उपनगरों पर कई हवाई हमले (airstrikes) किए हैं। इससे पहले इजराइल ने लेबनान (Lebanon) की राजधानी को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए थे और 66 अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें-जॉर्डन में इजरायली दूतावास के बाहर गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में हमलावर ढ़ेर

जानकारी के अनुसार इजराइली (Israel) सेना ने रविवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर बेरूत (Beirut) के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह (Hezbollah) कमांड सेंटरों पर हमले किए, जिनमें हरेत हरेक, बुर्ज बरजनेह और हदथ जैसे इलाके शामिल हैं।

स्थानीय टेलीविजन स्टेशन अल-जदीद (Al-Jadeed) ने आधे घंटे के भीतर 12 हवाई हमलों की सूचना दी। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फुटेज में रविवार को बेरूत (Beirut) के दक्षिणी उपनगरों पर काले धुएं के बादल उठते दिखाई दिए। ये हमले शनिवार को बेरूत (Beirut) के बस्ता फावका इलाके में आठ मंजिला आवासीय इमारत पर हुए जानलेवा हमले के बाद किए गए हैं।

इस बीच इजराइली (Israel) मीडिया ने बताया कि हमले में हिजबुल्लाह के एक प्रमुख अधिकारी, लेबनानी सांसद और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के सदस्य अमीन शेरी को निशाना बनाया गया। इजरायली हवाई हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने घोषणा की है कि उसने दक्षिणी लेबनान में पांच इजरायली (Israel) टैंकों को नष्ट कर दिया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 8 अक्टूबर, 2023 को संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली हवाई हमलों में 3,754 लोग मारे गए हैं और 15,626 घायल हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Hezbollah #airstrikes

RELATED ARTICLE

close button