35.8 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल (IPL) 2025 के लिए मेगा नीलामी (auction) जारी है। शुरू में 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस बार मार्की खिलाड़ियों की सूची में सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट जगत में काफी लोकप्रिय हैं इन्होंने पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें सभी की नजर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर थी।

यह भी पढ़ें-आज से शुरू होगी IPL 2025 की मेगा नीलामी, लगेगी 641.50 करोड़ की बोली

पंत (Rishabh Pant) को नीलामी (auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज किया था। उन पर बड़ी बोली लगनी तय थी और ऐसा ही हुआ भी। LSG की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। 2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते दिखेंगे। पंत हाल फिलहाल में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद वापसी करते हुए खूब रन बनाए थे। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है।

पंत इस तरह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरुआत में जंग देखने मिली। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय में उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। इस दौरान हैदराबाद (Hyderabad) भी दौड़ में शामिल हुई।

नीलामी टेबल पर हैदराबाद (Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन और लखनऊ के मालिक संजय गोयनका लगातार पंत (Rishabh Pant) के लिए बोली लगाते रहे और देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई। हैदराबाद और लखनऊ यहां भी नहीं रुके और पंत पर बोली बढ़ती रही। लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और हैदराबाद ने हाथ वापस खींच लिए। हालांकि दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल किया। इसके बाद लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #RishabhPant #auction

RELATED ARTICLE

close button