13 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

PM मोदी ने मन की बात में किया यूथ पर फोकस, अगले साल तक रखा ये लक्ष्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि साथियों आज का दिन बहुत खास है।

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी (NCC) का नाम आते ही हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद एनसीसी (NCC) कैडेट रहा हूं, इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अमूल्य है। विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है।

उन्होंने (PM Modi) अपने कार्यक्रम में आगे कहा कि ‘विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। जब युवा एकजुट होकर देश के भविष्य के सफर के बारे में सोचते हैं, तो निश्चित रूप से ठोस रास्ते निकलते हैं।’ उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से उन्होंने ऐसे युवाओं से राजनीति (politics) में आने का आह्वान किया था, जिनके परिवार के सदस्य या पूरे परिवार की पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं है। ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे। ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ भी ऐसा ही एक प्रयास है।

उन्होंने (PM Modi) कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश ‘युवा दिवस’ मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बेहद खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है और इस पहल का नाम ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #MannKiBaat

RELATED ARTICLE

close button