39.5 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

पीलीभीत में ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखी सरिया से टकराया इंजन

पीलीभीत। बरेली जाने वाली रेलवे लाइन (railway line) पर अराजक तत्वों ने लोहे की सरिया फंसा दी। रात में जब यात्री ट्रेन (train) गुजरी तो उसका इंजन सरिया से टकराया। इस पर ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) व थाना पुलिस को सूचना दी गई। लोहे का सरिया हटाने के बाद ट्रेन (train) गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चंपारण में बेपटरी, यात्रियों में मची अफरा तफरी

पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने इस घटना की प्राथमिकी जहानाबाद थाने में लिखाई है। इसमें बताया गया कि शुक्रवार की रात पीलीभीत (Pilibhit)-शाही स्टेशनों के मध्य रेलवे किमी 267-2 के रेल पथ पर किसी ने लोहे की सरिया रख दी। पीलीभीत (Pilibhit) से बरेली सिटी जाने वाली ट्रेन (053-2) रात 9.16 बजे वहां पर पहुंची तो ट्रैक पर रखी लोहे की सरिया इंजन से टकराई। जिससे ट्रेन (train) को रोकना पड़ा।

इससे (train) दुर्घटना हो सकती थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान बूझकर रेल संरक्षा एवं यात्रियों (passengers) के जान माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया। सरिया 12 एमएम मोटी और 25 फीट लंबी है, जिससे ट्रैक से हटवाकर शाही स्टेशन पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें 8 सितंबर को कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। अराजक तत्वों ने शिवराजपुर में अनवरगंज-कासगंज रूट पर रेलवे पटरी पर गैस सिलेंडर रख दिया। 28 सितंबर को बलिया, मिर्जापुर और महोबा (Mahoba) में ट्रेनों को हादसे का शिकार बनाने की कोशिश की गई। महोबा (Mahoba) में झांसी मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन (train) पलटाने की कोशिश में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया।

Tag: #nextindiatimes #train #railway #Pilibhit

RELATED ARTICLE

close button