14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

पाकिस्‍तान में शिया और सुन्नी में जंग, भारी हिंसा में 47 लोगों की मौत

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान (Pakistan) के खैबर पख्‍तूनख्‍वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के कुर्रम स्थित बागन बाजार में शिया (Shia Muslims) और सुन्‍नी मुस्लिमों के बीच भारी हिंसा देखने को मिल रही है। शुक्रवार की रात को शिया मुस्लिमों ने सुन्‍नी (Sunni) इलाकों में भारी हथियारों के साथ हमला बोल दिया। शिया मुस्लिमों ने सुन्नियों (Sunni) के घरों को जला दिया और कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सेना की चौकी पर आतंकी हमला, 17 फौजियों को गला काटकर मारा

पिछले दो दिनों की हिंसा में अब तक 47 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात ही 20 लोगों की मौत हो गई है। आलम यह है कि शिया मुस्लिमों ने पाकिस्‍तान (Pakistan) के एक विशाल झंडे को भी उतारकर उसकी जगह पर अपना झंडा लहरा दिया। इस सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पाकिस्‍तानी (Pakistan) प्रशासन ने हिंसा को रोकने के लिए इलाके में मोबाइल सेवा को भी बंद कर दिया है। पैराचिनार इलाके में सभी बिजनस और शैक्षण‍िक संस्‍थानों को बंद कर दिया गया है। यह पूरा इलाका अफगानिस्‍तान की सीमा के पास है और यहां पर पहले भी बड़े पैमाने पर शिया-सुन्‍नी (Sunni) हिंसा हो चुकी है। शुक्रवार को हजारों की तादाद में शिया मुस्लिम (Shia Muslims) शहर की सड़कों पर उतर आए। इससे पहले करीब 200 गाड़‍ियों के काफिले के साथ शिया मुस्लिम पेशावर से पैराचिनार जा रहे थे।

इस दौरान बगान कस्‍बे में सुन्‍नी हथियारबंद गुटों ने भारी हथियारों से हमला बोल दिया। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों ओर से सुन्‍नी (Sunni) गुटों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया जिससे बड़ी तादाद में लोग हताहत हो गए। यह पूरा हमला करीब 30 मिनट तक चला। जानकारी के मुताबिक 16 अन्‍य लोग घायल हैं जिसमें से 11 लोगों हालत गंभीर है। इस हिंसा के बाद शिया मुस्लिम गुट भड़के हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस इस काफिले के साथ चल रही थी लेकिन सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही। कुर्रम के डेप्‍युटी कमिश्‍नर ने मरने वालों के आंकड़े की पुष्टि की है।

Tag: #nextindiatimes #Sunni #ShiaMuslims #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button