34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

फूलपुर उपचुनाव मतगणना के दौरान भिड़े BJP-SP कार्यकर्ता, फेंकी कुर्सियां

फूलपुर। फूलपुर (Phulpur) विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना (counting) को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। फूलपुर उप चुनाव (by-election) मतगणना के दौरान मुंडेरा मंडी में भाजपा (BJP) और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। स्थिति मारपीट पर उतर गई।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

सपा कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से भी नोक झोंक हुई। एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी गई। मतगणना (counting) स्थल पर जबरदस्त हंगामा के चलते आधे घंटे मतगणना (counting) रुकी रही। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही। बसपा एजेंट अनूप सिंह और भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के बीच हाथापाई होने सूचना है। बताया जा रहा है कि मारपीट में BJP और बसपा के अलावा सपा के एजेंट शामिल भी रहे।

विवाद हुटिंग को लेकर हुआ था। इससे हंगामा होने लगा। कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी फेंकने लगे। मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा पहुंच गए। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया। उनका डंडा लगने से दीपक के भाई की उंगली में चोट लग गई।

इस दौरान 16 मिनट तक मतगणना रुकी रही। 12 बजकर 16 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक मतगणना (counting) ठप रही। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी से मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उधर फूलपुर (Phulpur) विधानसभा उपचुनाव के बसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में BJP तानाशाही कर रही है। सत्ता शासन का दुरुपयोग किया जा रहा है। मुझे आधा घंटा रोके रखा गया है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #counting #Phulpur

RELATED ARTICLE

close button