34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

मतगणना शुरू, वायनाड में छा गईं प्रियंका गांधी; इतने वोटों से चल रहीं आगे

वायनाड। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग (counting) जारी है। केरल की वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (by-election) के नतीजे आज घोषित होंगे। अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड (Wayanad) सीट छोड़ दी थी। इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

वायनाड (Wayanad) सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं, जबकि उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) उम्मीदवार सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार नव्या हरिदास से हुआ है।

आपको बता दें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का ये पहला चुनाव है। वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें हैं। इनमें वायनाड (Wayanad) जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी।

लोकसभा चुनावों में रायबरेली से जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड (Wayanad) सीट छोड़ दी थी। इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है, जिसमें प्रियंका गांधी ताल ठोंक रही है। वह लगातार बढ़त भी बनाए हुए हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को 68917 वोट मिल चुके हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सत्यन मोकेरी से वह 48239 वोटों से आगे चल रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #Wayanad #PriyankaGandhi

RELATED ARTICLE

close button