24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुई इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई (BCCI) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक दिन पहले भारतीय टीम (Indian team) में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल पहला टेस्ट मैच (Perth Test) मिस कर सकते हैं। रोहित दूसरी बार पिता बने हैं तो वहीं गिल चोटिल हैं।

यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद इस देश की मेजबानी करेगा भारत

इन दोनों की गैर-मौजूदगी में बीसीसीआई (BCCI) ने बल्लेबाजी यूनिट को मजबूत करने के लिए देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया है। देवदत्त पडिक्कल इंडिया-ए (Indian team) के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर आए थे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पडिक्कल ने दमदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की थी।

इसके दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच में पडिक्कल ने मुश्किल हालात में इंडिया ए (Indian team) के लिए 86 रन की उम्दा पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ही रुकने के लिए कहा गया। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद देवदत्त की प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनती हुई दिख रही है।

BCCI ने अपने बयान में कहा गया, देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया (Indian team) के टेस्ट स्क्वाड में शामिल हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ प्रशिक्षण के अपने अनुभव और उत्साह को साझा किया। बीसीसीआई ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के अब तक के अनुभवों को बताया है। गौरतलब हो कि 24 साल के कर्नाटक के बल्लेबाज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने एक पारी में 65 रन बनाए थे।

Tag: #nextindiatimes #Indianteam #Australia #BCCI

RELATED ARTICLE

close button