30.7 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में गायब रहे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के पोस्ट से फैली सनसनी

मुंबई। तलाक (divorce) की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) ने अपनी बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने आराध्या (Aaradhya) को जन्मदिन की बधाई दी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ अपने दिवंगत पिता की बर्थ एनिवर्सरी भी मनाती नजर आईं।

यह भी पढ़ें-IIFA Awards में आराध्या को लेकर हुआ सवाल, ऐश्वर्या राय ने दिया करारा जवाब

चौंकाने वाली बात यह रही कि इन तस्वीरों में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं था। यहां तक कि आराध्या (Aaradhya) के पिता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी तस्वीरों में नहीं दिखे। इससे तलाक की खबरों ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया है। पहली फोटो में आराध्या (Aaradhya) जहां अपने नाना कृष्णा की फोटो के आगे खड़ी हुई हैं, वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) आंखें बंद करके पिता को याद कर रही हैं।

एक अन्य फोटो में ऐश और आराध्या सेल्फी ले रहे हैं। ऐश्वर्या ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें आराध्या (Aaradhya) अपनी नानी को प्यार से गले लगा रही हैं। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) की तस्वीरों ने एक बलून पर लिखा है ‘तुम ऑफिशियली टीनेज में आ चुकी हो’। कई फोटोज में एक पार्टी फोटो भी है, जिसमें आराध्या शिमरी ड्रेस में बेहद ही क्यूट लग रही हैं, वहीं ऐश्वर्या हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं। बेटी आराध्या के इस खास दिन पर तस्वीरों में कहीं भी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दूर-दूर तक नजर नहीं आए।

इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने कैप्शन में लिखा, “मेरी जिंदगी के सबसे प्यारे लोगों डैडी-अज्जा और आराध्या (Aaradhya) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरा दिल, मेरी आत्मा और आज और हमेशा मेरी जिंदगी के साथी”। इस पर दूसरे यूजर ने लिखा, “बच्चन परिवार से आराध्या को किसी ने भी विश क्यों नहीं किया। क्या हो गया है इन्हें, क्या ये उनका अपना खून नहीं है”।

Tag: #nextindiatimes #Aaradhya #AishwaryaRai

RELATED ARTICLE

close button