28.3 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

पाकिस्तान सेना की चौकी पर आतंकी हमला, 17 फौजियों को गला काटकर मारा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में बन्नू जिले के मालीखेल इलाके में आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में पाकिस्तानी (Pakistan) सेना के 17 सैनिक मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी TTP के सहयोगी हाफिज गुल बुहादुर ग्रुप (एचजीबी) ने ली है। एचजीबी ने पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भी काट दिए, इसका वीडियो भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें-भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के पूर्व कप्तान, दी ये चेतावनी

वहीं पाक (Pakistan) सैनिकों को हमले के बाद गाड़ी तक नहीं मिल सकी और उनको अपने साथियों की लाश गधे पर लादकर ले जानी पड़ीं। बन्नू में सेना के एक चेकपोस्ट (checkpost) को निशाना बनाकर हमला किया गया। कार में सवार होकर आए खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट (checkpost) पर उड़ा दिया, जिससे बड़ा धमाका हुआ। हमले के बाद फायरिंग में सुरक्षाबलों ने छह हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है।

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान और केपी में सुरक्षा बलों, पुलिस और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पाक सेना की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया।

आतंकवादियों (terrorists) ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। बयान में कहा गया है कि पाक सेना अपने जवानों की मौत को भूलेगी नहीं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #terrorists

RELATED ARTICLE

close button