23 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

यूपी पुलिस पर भड़के सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की अपनी सुरक्षा

Print Friendly, PDF & Email

अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) जिले में कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव (By-election) होना है। यहां से सपा सांसद लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने प्रशासन (administration) पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया। सांसद ने अपनी सुरक्षा (security) वापस कर दी है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

उन्होंने (Lalji Verma) एसपी को लिखे पत्र में कहा कि लाल पर्ची देकर मुस्लिम, कुर्मी, यादव मतदाताओं को डराया जा रहा है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। पत्र में एसपी पर बीजेपी (BJP) के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने मुझे अतिरिक्त गनर (gunner) देने की पेशकश की थी, उसकी जरूरत नहीं। मै अपना मौजूदा गनर भी छोड़ रहा हूं।

आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही तलाशी के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद लालजी वर्मा (Lalji Verma) की पुलिस से बहस हो गई। सपा सांसद ने पुलिस की जमकर क्लास लगा दी। उन्हें वीडियों में कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हम लोग चुनाव के लिए अपना एजेंट फॉर्म भी न पहुंचाएं क्या? इसमें कौनसी गलती कर रहे हैं हम लोग?’ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि क्या हम लोग अब प्रचार भी न करें? इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था।

गौरतलब है कि कटेहरी विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सपा सांसद लालजी वर्मा (Lalji Verma) की पत्नी शोभावती वर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर लालजी वर्मा (Lalji Verma) विधायक बने थे लेकिन सांसद चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। शोभावती वर्मा ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। साथ ही वह BSP के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी उसके बाद वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है। इस बार समाजवादी पार्टी से कटेहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #LaljiVerma #SP

RELATED ARTICLE

close button