23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आई दरारें! खतरे में सुनीता विलियम्स समेत कई अंतरिक्ष यात्री

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) पर अब एक नई मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में कई सालों से हल्की लीकेज हो रही थी, जो अब बढ़ गई है। पता चला है कि ये दरारें 50 से ज्यादा हो गई है, जिससे सुनीता (Sunita Williams) पर खतरा मंडराने लगा है। इसको लेकर अब नासा (NASA) भी चिंता में है।

यह भी पढ़ें-अब फ्लोरिडा में भीषण तूफान, फिर से टली सुनीता विलियम्स की वापसी

नासा (NASA) की एक जांच रिपोर्ट लीक हो गई है, जिससे पता चला की आईएसएस पर खतरा है और सभी अतंरिक्ष यात्री भी सेफ नहीं है। रूस ने भी चेताया है कि पृथ्वी की कक्षा में लैब में माइक्रो वाइब्रेशन हो रहा है। वहीं नासा ने कहा कि स्पेस स्टेशन से बड़ी मात्रा में हवा निकल रही है, जो खतरे की घंटी है। हालांकि नासा यात्रियों को बचाने की कोशिश में जुटी है।

रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोमोस और नासा (NASA) में इस बात पर सहमति नहीं बनी है कि समस्या की असल वजह क्या है। बता दें सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। पिछले 150 दिनों से अधिक समय से दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी और छह जून को आईएसएस (ISS) पहुंचे थे।

अगले साल फरवरी में इनके वापस आने की उम्मीद है। हालांकि इतने समय से अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाली सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है। हालांकि नासा (NASA) ने एक बार फिर उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए राहत भरी खबर सुनाई। नासा ने बताया कि अंतरिक्ष में मौजूद सभी यात्री काफी सुरक्षित हैं।

Tag: #nextindiatimes #NASA #ISS #SunitaWilliams

RELATED ARTICLE

close button