36 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण करेगी ICC, झेलना पड़ सकता है बैन

कानपुर। भारत की रिकॉर्ड टेस्ट जीत का साक्षी बने ग्रीन पार्क (Green Park) स्टेडियम में एक वर्ष के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों ICC की ओर से स्टेडियम (stadium) की आउटफील्ड को असंतोषजनक रेटिंग में शामिल किया गया था। इसके चलते उसे एक डिमेरिट अंक दिया गया है। अब UPCA को जल्द से जल्द आउटफील्ड की खामियों को पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

जानकारी के अनुसार जनवरी में ICC की टीम स्टेडियम का निरीक्षण कर आउटफील्ड को देख सकती है। संतोषजनक स्थिति नहीं मिलने पर ग्रीन पार्क (Green Park) में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक वर्ष का बैन झेलना पड़ सकता है। 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम (stadium) में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में वर्षा के कारण आउटफील्ड खराब हो गई थी। इसका असर खेल पर पड़ा था।

हालांकि वर्षा प्रभावित मैच में भी भारत ने रिकार्ड अंदाज में खेलते हुए जीत हासिल कर ली थी। पिछले सप्ताह ICC की ओर से भारत और बांग्लादेश मैच के लिए जारी की गई रिपोर्ट में आउटफील्ड को असंतोषजनक श्रेणी में रखा गया था। इसके लिए आइसीसी ने ग्रीन पार्क (Green Park) को एक डिमेरिट अंक जारी किया है। ऐसी स्थिति में यहां की आउटफील्ड को जल्द सुधारना होगा। जनवरी में आइसीसी की टीम के निरीक्षण में स्थिति बेहतर होने पर ही रिपोर्ट को दुरुस्त किया जाएगा। सुधार नहीं मिला तो स्टेडियम पर एक वर्ष का प्रतिबंध लग सकता है, यानि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच नहीं हो पाएंगे।

हालांकि टेस्ट मैच के बाद ही यूपीसीए ने एजीएम में ग्रीन पार्क (Green Park) को नया रूप देने और पूरे स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम को लगाने की योजना बना ली है। जिसकी दुरुस्त जल्द यूपीसीए की टीम करेगी। UPCA की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कहा कि ग्रीन पार्क (Green Park) स्टेडियम का कायाकल्प जल्द किया जाएगा। यहां अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को लगाने के लिए चेन्नई, लखनऊ समेत कई कंपनियों से बात हुई है।

Tag: #nextindiatimes #GreenPark #UPCA #ICC

RELATED ARTICLE

close button