एटा। यूपी के एटा (Etah) में ददर्नाक हादसा हो गया। एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (national highway) पर बारातियों से भरी एक बस (Bus) खाई में गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। पुलिस (police) के मुताबिक यह घटना सोमवार देर रात लगभग 10 बजे की है।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
बस (Bus) पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गयी और शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों (passengers) को बाहर निकाला। इस हादसे में 12 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पिलुआ थाने की पुलिस (police) भी मौके पर पहुंची और घायलों को एटा (Etah) के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
रात को गांव गुलाबपुर से आगे नगरिया मोड़ ओवर ब्रिज के पास बारातियों से बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। घटना से बारातियों में चीख-पुकार मच गई। 12 से अधिक बाराती घायल बताए जा रहे थे। बस (Bus) में करीब 50 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक श्यामेंद्र सिंह पुत्र सियाराम निवासी अमन विहार सी 392 नई दिल्ली के बेटे की शादी थी।

जानकारी के अनुसार यह बस (Bus) दिल्ली के सुल्तानपुरी से बेवर के नवीगंज में बारातियों को लेकर जा रही थी। घटना की सूचना पर एटा (Etah) के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मेडिकल कालेज पहुंच गए। उन्होने बताया कि उन्हें नगरिया मोड के समीप सड़क हादसे की सूचना मिली जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है और एक व्यक्ति के पैर की हड्डी टूटी है लेकिन वह खतरे से बाहर है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #Bus