41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

प्रयागराज। प्रयागराज में UPPCS कार्यालय के सामने हजारों छात्रों (students) का प्रदर्शन चल रहा है। छात्र PCS और RO/ARO परीक्षा को एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए BJP सरकार को घेरा है।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन, तोड़ी बैरिकेडिंग

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’ उन्होंने लिखा, ‘युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों (students) पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब मांग बुलंद की तो भ्रष्ट BJP सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। हम युवाओं के साथ हैं।’

बता दें कि कुछ देर पहले प्रदर्शन कर रहे छात्रों (students) पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ-2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन कराने का निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र (students) इसी निर्णय का विरोध कर रहे हैं। सोमवार की सुबह सैकड़ों प्रतियोगी आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वह दो के बजाय परीक्षा एक दिन कराने की मांग कर रहे हैं।

प्रतियोगियों (students) की भारी संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। आयोग जाने वाले रास्ता को ब्लाक करके आवागमन रोक दिया गया है। वहीं छात्र बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गए हैं। लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर तथा आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #students #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button