24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

सावरकर के नाम पर चुनौती को लेकर संजय राउत ने अमित शाह पर कसा तंज

Print Friendly, PDF & Email

महाराष्ट्र। जैसे-जैसे महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) को चुनौती दी है कि वह कांग्रेस (Congress) से हिंदुत्व की प्रेरणा कहे जाने वाले वीडी सावरकर के बारे में अच्छे शब्द बुलवाकर दिखाएं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में BJP का संकल्प पत्र जारी, किए गए ये चुनावी वादे

अब इस पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा के घोषणापत्र के लॉन्च के दौरान कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस (Congress)का साथ दे रहे हैं, जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे और हिंदुत्व की विचारधारा वाले विचारक वीर सावरकर का अपमान किया है।

उन्होंने (Sanjay Raut) कहा, ‘‘मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द कहने का अनुरोध कर सकते हैं।’’ शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘‘क्या कांग्रेस का कोई नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ शब्द कह सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा होगा कि महाराष्ट्र के लोग उन लोगों को जान लें जो ऐसे विरोधाभासों के बीच गठबंधन सरकार बनाने का सपना लेकर आए हैं।’’

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, “अमित शाह (Amit Shah) अब तक महाराष्ट्र को समझ नहीं पाए हैं। उन्हें पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के असम्मान के बारे में बोलना चाहिए, जो कि सरकार की तरफ से लगाई गई उनकी मूर्ति के गिरने से हुआ है। इसका अनावरण कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।”

Tag: #nextindiatimes #SanjayRaut #AmitShah

RELATED ARTICLE

close button