जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के एक सुदूर जंगल में आतंकवादियों (terrorist) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में रविवार को सेना के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में मुठभेड़ (Encounter) तब शुरू हुई जब सेना (army) और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने सुबह करीब 11 बजे छिपे हुए आतंकवादियों को रोका।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर विधानसभा में Article 370 पर संग्राम, BJP विधायक को फेंका बाहर
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि केशवान-किश्तवाड़ (Kishtwar) में आतंकवादियों (terrorist) और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि यह वही आतंकवादी (terrorist) समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorist) के बीच पिछले 18 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। जबकि नवंबर महीने के 10 दिन में यह 8वां एनकाउंटर है। जिनमें अब तक कुल 8 आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले बारामूला के सोपोर में 9 नवंबर की शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। 8 नवंबर को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। रामपुर के जंगलों में भी एनकांउटर (Encounter) जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में बताया कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों (terrorist) ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जबावी कार्रवाई की। फिलहाल एनकाउंटर (Encounter) जारी है।
Tag: #nextindiatimes #terrorist #Encounter