21 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

पर्थ टेस्ट के लिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नाम से पहचानी जाने वाली इस सीरीज के पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार को 13 सदस्यीय टीम का एलान किया। डेविड वॉर्नर (David Warner) के रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन मैकस्वीनी को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

मैकस्वीनी भारत-ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए (Australia) टीम के कप्तान भी हैं। वॉर्नर (David Warner) संन्यास ले चुके हैं। अब मैकस्वीनी पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम (Test team) में शामिल किया गया है। पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। ओपनिंग स्पॉट के लिए मैकस्वीनी की लड़ाई कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम कोन्सटास और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ियों से थी।

इसके अलावा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भी टेस्ट टीम (Test team) में वापसी हुई है। वह पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर थे। कैमरन ग्रीन के बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से मिचेल मार्श की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘मैकस्वीनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें उम्मीद है कि आगामी सीरीज में भी वह मजबूती से खेलेंगे।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (Australia) और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उनका प्रदर्शन उनके पक्ष में रहा और हम समझते हैं कि वह टेस्ट स्तर पर अवसर के लिए तैयार हैं। इसी तरह इंगलिस ने भी शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट टीम (Test team) में जगह के हकदार हैं।’ मैकस्वीनी और इंगलिस जैसे दो अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की भी टीम में वापसी हुई है। वह कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बैकअप होंगे।

Tag: #nextindiatimes #Australia #Testteam #India

RELATED ARTICLE

close button