20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘योगी की योग्यता की जांच करानी होगी’, अखिलेश यादव ने CM पर बोला हमला

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने आज पार्टी मुख्यालय में नोटबंदी के दौरान कतार में पैदा हुए खजांची का आठवां जन्मदिन मनाया। सपा अध्यक्ष ने खजांची (Khazanchi) को मिठाई और उपहार देकर बधाई दी। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

अखिलेश (Akhilesh yadav) ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है, नोटबंदी की विफलता उतनी ही अधिक देखने को मिल रही है। नोटबंदी का असर धीमे जहर की तरह था। नौकरीपेशा, दुकानदार, ठेला-खोमचा वाले सभी को इसका शिकार बनाया गया। बैठक अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में सत्ता और ताकत का दुरुपयोग हो रहा है। इस सरकार की सोच अंग्रेजों जैसी है। उन्होंने एनकाउंटर (encounter) पर सवाल उठाकर सरकार को घेरा।

अखिलेश (Akhilesh yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला कहा कि इनकी योग्यता की जांच करानी होगी। कोई व्यक्ति वचन से नहीं कर्म से बड़ा होता है। ये लोग सब उल्टा कर रहे हैं। जिनका काम सरकार चलना है, वो बुलडोजर चला रहे हैं। विकास की जगह विनाश का काम कर रहे है। पहली बार ऐसा हुआ है कि बुलडोजर की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार अहंकार में संविधान भी भूल गई है। पूरी तरह से जंगलराज है।

अखिलेश (Akhilesh yadav) ने कहा है कि एनकाउंटर (encounter) वाली सरकार का काउंटडाऊन शुरू हो गया है। अब इतने दिन नहीं रहेंगे, जितने दिन रह चुके हैं। जिन्होंने अपने ऊपर सही मुकदमे हटाए हैं, उतने ही दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। जो जितना बड़ा संत होता है, वह उतना कम बोलता है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Akhileshyadav #CMYogi

RELATED ARTICLE

close button