19.9 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

FIH Awards: हरमनप्रीत बने सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी, श्रीजेश रहे बेस्ट गोलकीपर

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय पुरुष हॉकी (hockey) टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet) और दिग्गज पीआर श्रीजेश ने वर्ष 2024 के लिए क्रमशः एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर और गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार हासिल किया है। हरमनप्रीत (Harmanpreet) और श्रीजेश (Sreejesh) दोनों को कल रात ओमान में 49वीं एफआईएच कांग्रेस के दौरान यह सम्मान मिला।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में सर्वाधिक 10 गोल किए थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल करने के अलावा स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक के मैच में भारत की तरफ से दोनोंं गोल किए।

भारत ने यह मैच 2-1 से जीतकर ओलंपिक (Paris Olympics) में लगातार दूसरी बार पोडियम स्थान हासिल किया। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के बाद खेल से संन्यास लेने वाले श्रीजेश (Sreejesh) ने गोलकीपर वर्ग में शीर्ष पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक, स्पेन के लुइस कैलजाडो, जर्मनी के जीन पॉल डेनेबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को पीछे छोड़ा।

ओलंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाले श्रीजेश (Sreejesh) ने भी तीसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2020-21 और 2021-22 में यह पुरस्कार जीता था। श्रीजेश (Sreejesh) ने कहा, ‘मैं आज बहुत खुश हूं। मेरे खेल करियर के इस आखिरी खेल सम्मान के लिए धन्यवाद। यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम का है, डिफेंस का है जिसने यह सुनिश्चित किया कि ज्यादातर हमले मुझ तक न पहुंचें। यह पुरस्कार मिडफील्डर और फॉरवर्ड का है जिन्होंने मैंने जितने गोल खाए उससे अधिक गोल करके मेरी गलतियों को छुपाया।’

Tag: #nextindiatimes #Sreejesh #hockey #Harmanpreet

RELATED ARTICLE

close button