लखनऊ। पंचधाम मंदिर अली नगर सुनहरा के छठ पूजा (Chhath Puja) के पावन पर्व पर पंचधाम मंदिर (Panchdham Mandir) व छठ पूजा घाट में हजारों की संख्या में छठ पूजा (Chhath Puja) करने वाली महिलायें उपस्थित हुई और पूजा अर्चना की। इस आर्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रामाशंकर त्रिपाठी एसीपी, DSP, दोनों थाने की पुलिस, कई पत्रकार और क्षेत्रवासी तथा यहां के काफी लोग उपस्थित रहे और बहुत संख्या में भीड़ रही।
यह भी पढ़ें-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न, देश भर में रही धूम
इस दौरान टेंडर पॉम क्लीनिक की ओर से निशुल्क बीपी, शुगर आदि सारी जांच और निशुल्क में सारी दवाइयां (medicines) वितरित हुई। बता दें दो दिन के लिए कैंप लगा हुआ है और पिछले साल भी लग रहा था और एंबुलेंस भी हमेशा खड़ी रहती है। अन्य सुविधाएं जैसे कि खिलौने आज खाने-पीने की सभी दुकानें यहां पर मौजूद रहे।पंचधाम मंदिर में छठ पूजा (Chhath Puja) घाट यह अलीनगर सुनहरा रोड कृष्ण नगर लखनऊ (Lucknow) में आता है और दोनों थानों के कृष्णानगर एवं सरोजिनी नगर दोनों थानों के बीच में पड़ता है। इसलिए दोनों थाने की पुलिस यहां मौजूद रहती है और बराबर ध्यान देती है।
यहां पर रामनगर बल्दीखेड़ा, पंडित खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, बद्री नगर ,रुस्तम विहार कॉलोनी ,कृष्ण विहार कॉलोनी और काफी दूर-दूर से यहां पर छठ मनाने के लिए लोग एकत्रित हुए और हर वर्ष यहां पर पब्लिक बढ़ती ही जा रही है। हर साल की तरह इस साल और भी अच्छा हुआ है। इस बार लगभग 50 बेदिया और ज्यादा बढ़ी हैं और आने वाले सालों में यह बेदियां और बढ़ती जाएगी। एक आश्वाशन विधायक की तरफ से मिला है कि इस छठ पूजा (Chhath Puja) घाट को पक्का घाट घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री से भी इसके लिए प्रस्ताव लगाया कि इस छठ पूजा घाट को एक पक्का घाट घोषित किया जाए और जितनी मात्रा में यहां पब्लिक आ रही आज लखनऊ (Lucknow) में शायद ही कहीं पर इतनी ज्यादा भीड़ देखने को न मिले।
पंचधाम मंदिर (Panchdham Mandir) छठ पूजा घाट के प्रबंधक बुद्धि लाल लोधी ने जिस तरह से कड़ी मेहनत करके और दो-चार लोग 15 साल पहले छठ पर्व (Chhath Puja) मनाना शुरू किया था। आज हजारों की तादाद में यहां पर लोग इकट्ठा होते हैं। नगर निगम की तरफ से भी और पार्षद की ओर से भी बराबर सहयोग रहा है।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)
Tag: #nextindiatimes #ChhathPuja #Lucknow