मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को लगातार मिल रही धमकियों के बीच अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बांद्रा थाने में धमकी को लेकर केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि रायपुर (Raipur) के रहने वाले फैजान नाम के शख्स ने दी धमकी दी है। इस मामले के तुरंत बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को फिर मिली धमकी, मांगे 5 करोड़ रुपये
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी भरा फोन आया और उन्हें जान से मारने की बात कही गई। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने फोन करने वाले का नाम पता ट्रेस कर लिया है। पुलिस जांच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। नंबर ट्रेस करने पर रायपुर (Raipur) का पता मिला है। पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि ये शरारती तत्वों काम है या फिर फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
हालांकि वहीं रायपुर (Raipur) के एसएसपी संतोष कुमार सिंह की तरफ से कहा गया है कि मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें वहां से किसी तरह के फोन कॉल की जानकारी अभी नहीं दी गई है। बता दें कि अब पुलिस फैजान को रिमांड पर लेकर मुंबई लेकर आएगी और फिर उससे पूछताछ करेगी। बांद्रा पुलिस (Bandra Police) ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बता दें कि शाहरुख (Shahrukh Khan) हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी हैं। याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी।
Tag: #nextindiatimes #ShahrukhKhan #SalmanKhan