20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, PM मोदी ने दी खास अंदाज में बधाई

Print Friendly, PDF & Email

अमेरिका। अमेरिका (America) में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का जादू चल गया है। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) के नतीजों में ट्रंप को अब तक 277 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में ट्रंप की बढ़त से झूमा बाजार, सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा उछला

राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोटों की जरूरत थी। जबकि ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। नतीजों के बीच ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने संबोधन में एलन मस्क (Elon Musk) समेत अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। ट्रंप (Donald Trump) ने नतीजों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ऐसा समय है जब अमेरिका को मरहम की जरूरत है।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जीत के बाद ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आई लव यू एलन मस्क, वो अद्भुत हैं। ट्रंप ने अपनी जीत के लिए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया। ट्रंप ने कहा कि हमने सीनेट पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है और हमारे लिए इतना समर्थन है…मैंने आज से पहले ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा। ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि हम अपनी सीमा को मज़बूत करेंगे। हम देश की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बधाई दी है। पीएम ने एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #America #PMModi

RELATED ARTICLE

close button