नई दिल्ली। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव के बाद रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। बुधवार को शुरुआती नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) अभी काफी पीछे हैं। अमेरिका (America) में ट्रंप एक बार फिर से वापसी को देखते हुए शेयर बाजार (stock market) भी खुश हो गया।
यह भी पढ़ें-अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू, डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई बढ़त
बुधवार दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) 700 से ज्यादा अंक उछलकर फिर से 80 हजार के पार आ गया। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 200 अंकों से ज्यादा बढ़कर 24400 के पार हो गया। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) में 740 अंकों की बढ़त आ गई थी। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 80216 अंक पर आ गया था। वहीं निफ्टी (Nifty) 224 अंकों की बढ़त के साथ 24437 पर था।
बुधवार को शेयर बाजार (stock market) बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स (Sensex) 79,771.82 अंक पर खुला जबकि यह कल 79,476.63 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 24,308.75 अंक पर खुला। कल यानी मंगलवार को यह 24,213.30 अंक पर बंद हुआ था। शुरुआत में कई शेयरों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे।
अमेरिका में फिर से ट्रंप की आहट से न केवल भारतीय शेयर मार्केट को पंख लगे बल्कि एशियाई बाजार (stock market) भी झूम उठे। चीन, जापान, ताइवान, पाकिस्तान आदि देशों की शेयर मार्केट में भी बढ़त देखी गई। हालांकि चीन के शेयर मार्केट (stock market) में बहुत ज्यादा बढ़त नहीं आई। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में एक फीसदी भी बढ़त नहीं देखी गई।
Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Sensex #DonaldTrump