39 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को फिर मिली धमकी, मांगे 5 करोड़ रुपये

मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) लगातार चर्चाओं में हैं। कुछ समय पहले एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर सलमान को धमकी दी थी। साथ ही उसने पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी। इस युवक को पुलिस (police) ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें-सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार मांगी गई इतनी फिरौती

वहीं अब एक बार फिर से अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है, “यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान (Salman Khan) को जिंदा रहना है तो उसे हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे। हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।”

मुंबई पुलिस (police) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और व्यक्ति की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह धमकी वाला मैसेज काल रात भेजा गया था। आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने यह मैसेज देखा था। पुलिस फिलहाल उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने ये मैसेज भेजा है।

सलमान खान (Salman Khan) को इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी। कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #LawrenceBishnoi

RELATED ARTICLE

close button