20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

दिवाली पर सरकार दे रही फ्री गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश भर में दीवाली (Diwali 2024) की धूमधाम है। इस मौके पर जहां लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को दीवाली गिफ्ट दे रहे हैं। वहीं अब सरकार भी लोगों को दीवाली का तोहफा (Diwali Gift) दे रही है। इस दीवाली सरकार लोगों को फ्री गैस सिलेंडर (Free gas cylinder) दे रही है।

यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले PM मोदी ने दिया बुजुर्गों को ये बड़ा तोहफा, मिलेंगे ये लाभ

सरकार ने गरीब वर्गों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) शुरू की थी। इस योजना के लाभार्थी को फ्री गैस सिलेंडर (gas cylinder) का तोहफा मिल रहा है। वर्तमान में इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के निवासी को मिल रहा है। सरकार ने इस साल दीवाली (Diwali) पर लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए फ्री गैस सिलेंडर (gas cylinder) देने का एलान किया है। इसका लाभ लाखों परिवार को होगा।

इसका लाभ उठाने के लिए आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) भी एलपीजी कनेक्शन से लिंक होना चाहिए और गैसे एजेंसी से ई-केवाईसी (E-kyc) होना चाहिए। अगर आपने यह काम अभी तक नहीं करवाया है तो आपको जल्द से जल्द यह काम निपटा लेना चाहिए।

इसके अलावा उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी को पहले सिलेंडर (gas cylinder) के लिए पैसे देने होंगे फिर 3-4 दिन के भीतर उनके बैंक अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे। इसके लिए चलिए आपको बता देते हैं पूरा प्रोसेस-

-आपको सबसे पहले नजदीक के गैस एजेंसी जाना है।
-यहां जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन पक्का करवाना होगा।
-इसके बाद आपको अपना गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा और ई-केवाईसी करवाना होगा।

Tag: #nextindiatimes #Diwali #gascylinder #UjjwalaYojana

RELATED ARTICLE

close button