नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई (CBI) की तरफ से जारी लुक आउट सर्कुलर अब रद्द ही रहेगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बॉम्बे हाईकोर्ट (High Court) का फैसला बरकरार रखा है। कोर्ट ने रिया के भाई और उनके पिता को भी राहत दी है।
यह भी पढ़ें-टीवी की ‘नागिन’ बनने जा रही है दुल्हनिया, वेडिंग वेन्यू देख चौंके लोग
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई और पिता के खिलाफ CBI द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बॉम्बे हाईकोर्ट (High Court) के आदेश को बरकरार रखा है। जानकारी के अनुसार फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई व पिता की याचिका पर सीबीआई का लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के आदेश को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील खारिज कर दी। इससे रिया और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली।

अगस्त 2020 में रिया, उनके भाई, उनके पिता और उनकी मां के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए बिहार के पटना में एक केस दर्ज कराया था। यह मामला बाद में CBI को ट्रांसफर कर दिया गया। सीबीआई ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और परिजनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। इस पर रिया का परिवार हाई कोर्ट पहुंच गया था। रिया की याचिका पर हाई कोर्ट (High Court) ने लुक आउट सर्कुलर को कैंसिल कर दिया था।
34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था। इसके बाद उनके पिता पटना निवासी कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस दोनों ने जांच शुरू कर दी थी। सुशांत ने टेलीविजन में अपना करियर किस देश में है मेरा दिल जैसे शो से शुरू किया और एकता कपूर के पवित्र रिश्ता में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की।
Tag: #nextindiatimes #RheaChakraborty #SushantSinghRajput




