23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अब फ्लोरिडा में भीषण तूफान, फिर से टली सुनीता विलियम्स की वापसी

Print Friendly, PDF & Email

फ्लोरिडा। सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर को आईएसएस से धरती पर लाने के लिए नासा (NASA) और स्पेसएक्स द्वारा चलाए जा रहे स्पेस क्रू-8 मिशन (Crew-8 mission) की धरती पर वापसी टल गई है। इस मिशन की धरती पर वापसी के बाद स्पेस क्रू-9 मिशन (Crew-9 mission) चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-सुनीता विलियम्स के बिना ही धरती पर लौटा स्टारलाइनर, रेगिस्तान में हुई लैंडिंग

अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने मंगलवार को कहा कि फ्लोरिडा में भीषण तूफान के कारण मिशन की वापसी बुधवार तक टल गई है। नासा (NASA) ने कहा कि मौसम अभी भी इतना अस्थिर है कि अनडॉकिंग का प्रयास नहीं किया जा सकता। स्पेस क्रू-8 मिशन (Crew-8 mission) से जुड़े अंतरिक्ष यात्री अभी आईएसएस में ही हैं, जहां सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर फंसे हैं।

मिशन के अधिकारी कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले मौसम की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। क्रू-8 (Crew-8 mission) के सदस्य मैथ्यू डोमिनिक, माइक बैरेट, जीनेट एप्स (सभी नासा से) और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर ग्रेबेन्किन ने योजनाबद्ध प्रस्थान की तैयारी की है। नासा और स्पेसएक्स का क्रू-8 मिशन क्रू-9 मिशन का पूर्ववर्ती मिशन है, इसका उद्देश्य अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) को आई.एस.एस. से वापस लाना है।

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर को इस साल जून में बोइंग के स्टाइलाइनर अंतरिक्ष यान पर आठ दिनों के मिशन के लिए आईएसएस भेजा गया था। हालांकि स्टारलाइनर में तकनीकी खामी के कारण यान को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना ही धरती पर लौटना पड़ा था। क्रू-9 मिशन में सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और विल्मोर को फरवरी 2025 तक वापस लाने का लक्ष्य है।

Tag: #nextindiatimes #SunitaWilliams #NASA

RELATED ARTICLE

close button