35.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

दिल्ली में दिव्यांगों को हर महीने मिलेंगे 5000 हजार रुपये, CM आतिशी का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली के दिव्यांगजनों (Disabled people) को अब हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग गई है। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिव्यांगजनों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार (government) की सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण पर मचा घमासान, CM आतिशी ने BJP पर लगाए आरोप

समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दावा किया कि ऐसा करने वाला दिल्ली पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि जिनके पास 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता (Disabled people) की पुष्टि करने वाला चिकित्सा प्रमाण पत्र होगा, वह इसके हकदार होंगे। जल्द ही पात्र व्यक्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। जिन लोगों की 60 फीसदी से ज्यादा डिसएबिलिटी डॉक्टर द्वारा सत्यापित होगी, वह हर महीने 5 हजार रुपए पेंशन के लिए लाभार्थी बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पूरे देश में दिव्यांगजनों (Disabled people) को हर महीने इतनी राशि देने वाला देश का इकलौता राज्य है। सौरभ (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 2011 के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की 15 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप में दिव्यांगता का सामना कर रही है। इनमें से लगभग 2 से 4 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनकी दिव्यांगता अत्यधिक होती है और वे हाई स्पेशल नीड्स की श्रेणी में आते हैं। दिल्ली में करीब 2,34,882 दिव्यांग हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार लगभग 9,500 से 10,000 लोग ऐसे हैं, जिन्हें पर्सन विद हाई स्पेशल नीड्स कहा जा सकता है। इस समय दिल्ली सरकार 1,20,000 दिव्यांगजनों (Disabled people) को पेंशन देती है। जिनकी दिव्यांगता 42 प्रतिशत से अधिक है। उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और यूडीआईडी कार्ड (UDID card) बनता है, जिससे उन्हें पेंशन का अधिकार मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #Disabledpeople #WHO #SaurabhBhardwaj

RELATED ARTICLE

close button