31 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, 13 घायल और दो की मौत

Print Friendly, PDF & Email

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) की ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) खमरिया में मंगलवार सुबह काम के दौरान विस्फोट (explosion) हो गया। विस्फोट एफ 6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में 10:45 बजे होना बताया जा रहा है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक विस्फोट (explosion) में 201 नंबर की ये पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें-बीरभूम की कोयला खदान में जोरदार धमाका, सात मजदूरों की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 12-13 कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी बताई जा रही है। सभी को महाकौशल अस्पताल भेजा गया है। फैक्ट्री (Ordnance Factory) की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन किया जाता है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना करती है।

चिकित्‍सकों ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्‍हें कम चोट लगी है उनका भी उपचार किया जा रहा है। वहीं Ordnance Factory मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल हादसे (explosion) वाली जगह पर राहत-बचाव कार्य जारी है।

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार सुबह 10:45 बजे एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में ब्लास्ट (explosion) हुआ जिसमें प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दो कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे, जिन्हें जबलपुर के महाकौशल हॉस्पिटल ले जाया गया है, उपचार के दौरान एक कर्मी की मौत हो गई। फैक्ट्री की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है जो कि भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। हादसे में पूरी बिल्डिंग (Ordnance Factory) उड़ गई।

Tag: #nextindiatimes #Jabalpur #explosion #OrdnanceFactory

RELATED ARTICLE

close button